google.com, pub-9058104146830124, DIRECT, f08c47fec0942fa0

hindilyric.in

जय जय जय बजरंगबली (Jai Jai Jai Bajrangbali)

जय जय जय बजरंगबली (Jai Jai Jai Bajrangbali) एक अत्यंत लोकप्रिय और भक्तिपूर्ण भजन है जो श्री हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और पराक्रम का गौरवगान करता है। यह भजन भक्तों के मन में श्रद्धा, साहस और आत्मबल भर देता है। संकटों से रक्षा करने वाले, रामभक्त हनुमान जी को समर्पित यह भजन विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को गाया जाता है।

इस भजन के नियमित पाठ से जीवन की नकारात्मकता समाप्त होती है और मन, वचन, कर्म से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। भक्तगण इसे मंदिरों, घरों और भजन संध्या में बड़े ही भाव से गाते हैं।

जय जय जय बजरंगबली हिंदी लिरिक्स (Jai Jai Jai Bajrangbali Lyrics in Hindi)

जय जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुमको….-2
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।

लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

जय जय जय बजरंगबली लिरिक्स अंग्रेजी में (Jai Jai Jai Bajrangbali Lyrics in English)

जय जय जय बजरंगबली,
जो भी दिल से पुकारे तुमको….-2
उसकी विपदा पल मे टली
जय जय जय बजरंगबली ।

लक्ष्मण के थे प्राण बचाए,
पर्वत हथेली पर ले आए,
ऐसी बूटी दी लक्ष्मण को,
खिल उठी जीवन की कली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

रामजी ने संदेशा भिजवाया,
सीता माँ को यकीन ना आया,
तब हनुमान ने राम अंगूठी,
सीता मां की रख दी तली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

सेना ने पूंछ में आग लगाई,
सब सोने की लंका जलाई,
देखते देखते ही पल भर में,
सब सोने की लंका जली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

हनुमत जो कोई तुम्हे धयाता,
उसके दुख कभी निकट ना आता,
कहता है संदीप जलंधरी,
करते हो तुम सबकी भली,
जय जय जय बजरंगबली ॥

यह भी देखें -

🙏 आपका हार्दिक धन्यवाद!
हमारी वेबसाइट पर पधारने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हम आपके अत्यंत आभारी हैं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। यदि आपको हमारी वेबसाइट की सामग्री उपयोगी और रुचिकर लगी हो, तो कृपया हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें और वहां कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव अवश्य साझा करें। इससे हमें और बेहतर सामग्री लाने की प्रेरणा मिलेगी।

फिर मिलेंगे एक नए विषय के साथ। जय श्रीराम! 🙏