Movie/Album: जवानी जानेमन (2020) Music By: तनिष्क बागची Lyrics By: शब्बीर अहमद Performed By: अमित मिश्रा, अभिजीत
देखा जो बेबी तेरा नखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) नखरा लगे है टोटल वखरा तो दिल ये बोले (ओले-ओले, ओले-ओले) मुझको लुभाती हैं जवानियाँ मस्ती लुटाती ज़िंदगानियाँ माने ना कहना मेरा दिल चाहे बस तेरा होले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
(एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले गाऊँ तराना यारा झूम-झूम के हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
(बैंग अप) तेरी नीली-नीली आँखें, करती हैं मुझे इशारे चेकआउट तुझे करदे हैं, ये क्लब के लड़के सारे ज़िद्दी है दिल ये मेरा, तुझे पा के ही रहेगा बस छोड़ के सारे हैंग अप, मेरी बातों में तू आ रे ऐसे करूँ मैं मनमानियाँ अच्छी लगे मेरी शैतानियाँ देखा तूझे तो चलती साँसे मेरी हौले-हौले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले
(एवरीबडी) जब भी कोई लड़की देखूँ मेरा दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले स्वैग वही पुराना फिर से दिल दीवाना बोले ओले-ओले-ओले, ओले-ओले-ओले (बैंग अप)
One Response