ओ साइयाँ हिन्दी लिरिक्स – Oh Saaiyaan Hindi Lyrics
Movie/Album: द पावर (2021)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, राज पंडित
मेरे हाथों में है इक दुआ
उसे सुन रहा है वो खुदा
हो मेरे हाथों में है इक दुआ
हो उसे सुन रहा है वो खुदा
वादे मेरे पक्के वे
तेरे लिए रखे वे
उम्र भर निभावां चंगियाँ
ओ साइयाँ, ओ साइयाँ
सुन ले तू मेरी अर्ज़ियाँ हाय
ओ साइयाँ, ओ साइयाँ
सुन ले तू मेरी अर्ज़ियाँ
तेरे नाल मौसम सारे वेख लाँ
हाय धूप होवे होवे चाहे बारिशाँ
ओ रखी बस मेरे ते यकीं तू
हाय यही बस करदा वे गुज़ारिशाँ
ओ जितनी लकीरें हाथों में
तेरे रंगा विच मैं ताँ रंगेया
ओ साइयाँ…
कहे अँखियाँ, कहे अँखियाँ
तेरे ख्वाबों संग यारियाँ है पक्कियाँ
इक तू ही मेरा साइयाँ
मैंने तो उम्मीदाँ तुझसे ही रक्खियाँ
कहे अँखियाँ, कहे अँखियाँ…
ओ साइयाँ…
Tagged Arijit Singh