hindilyric.in

श्याम जी भजन

हनुमान जी के भजन लिरिक्स

शिव जी के भजन

माता जी के भजन

पित्तर जी भजन

गणेश जी भजन

राम जी के भजन लिरिक्स

राधा रानी भजन लिरिक्स

13 / 100

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

हो सदक़े मैं जावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
मैं शीश झुकावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
तेरे नाम जो कर जावाँ
कम है वो

तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है, शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो, जीतती रहो

जो तेरे नैनों से टपके
हर आँसू है अपना
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना

जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदड़ी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब ज़िम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी
ओ, तू सारे जहां से प्यारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *