google.com, pub-9058104146830124, DIRECT, f08c47fec0942fa0

hindilyric.in

अम्बे तू है जगदम्बे काली-माँ काली आरती जी की

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

तेरे भक्त जनो पर,
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो,
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

—– Addition —-
चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओ वाली,
भक्तो के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती,
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥

.

माँ काली आरती जी की

अम्बे तू है जगदम्बे काली – FAQ

1. ‘अम्बे तू है जगदम्बे काली’ किसकी आरती है?

2. इस आरती का महत्व क्या है?

3. आरती के बोल क्या होते हैं?

4. इस आरती का गाना कब करना चाहिए?

5. क्या यह आरती परिवार के सभी सदस्यों के लिए की जा सकती है?

🙏 आपका हार्दिक धन्यवाद!
हमारी वेबसाइट पर पधारने और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हम आपके अत्यंत आभारी हैं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। यदि आपको हमारी वेबसाइट की सामग्री उपयोगी और रुचिकर लगी हो, तो कृपया हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें और वहां कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव अवश्य साझा करें। इससे हमें और बेहतर सामग्री लाने की प्रेरणा मिलेगी।

फिर मिलेंगे एक नए विषय के साथ। जय श्रीराम! 🙏