धोखा हिन्दी लिरिक्स
Movie/Album: धोखा (2022)
Music By: मनन भारद्वाज
Lyrics By: मनन भारद्वाज
Performed By: अरिजीत सिंह
दिल से चाहने की मुझे, सज़ा देते हो
मैं रोता हूँ और तुम, मज़ा लेते हो
तेरी शिकायत कर दूँ, तुझको गले लगाकर
तेरी शिकायत कर दूँ, तुझको गले लगाकर
तेरी ग़लतियों को फिर से, जाऊँ तुझको समझा कर
मैं जा रहा हूँ दूर, तुम आवाज़ दोगी क्या
मैं जा रहा हूँ दूर, तुम आवाज़ दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है, नमाज़ दोगी क्या
जब दिल में दुआ नहीं है, नमाज़ दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तूने जिस तरह से लूटा, आहट भी न होने दी
तूने जिस तरह से लूटा, आहट भी न होने दी
मुझे अपना नशा कराया, और आदत भी न होने दी
मुझे अपना नशा कराया, और आदत भी न होने दी
कितना लूटा है तुमने, तुम हिसाब दोगी क्या
कितना लूटा है तुमने, तुम हिसाब दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ, नाराज़ होगी क्या
कैसे छोडू मैं तुमको, तुम जवाब दोगी क्या
कैसे छोडू मैं तुमको, तुम जवाब दोगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ…
हाँ कितने खंजर पीठ पे मेरी, गिनकर तो बताओ
ध्यान से गिनना बेवफा, कहीं गिनती न भूल जाओ
देखना है ग़म तो तुम, मेरे दिल के अंदर आओ
चौंकना मत जब अंदर, तुम अपनी तस्वीर पाओ
जला दूँ जो तस्वीर तेरी, उदास होगी क्या
जला दूँ जो तस्वीर तेरी, उदास होगी क्या
तेरा नाम धोखा रख दूँ…
कहानी बुरी नहीं थी, इश्क़ की मेरे
बस तेरे जैसे कुछ किरदार, धोखेबाज़ निकले